हाल ही में Xiaomi ने चीन में Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च किया है. Xiaomi के अंतिम फ्लैगशिप फोन को भी अब ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी चल रही है और कंपनी ने इसे लेकर अपना कंफर्मेशन भी दे दिया है. शाओमी यूजर्स और फैंस के लिए Xiaomi 13 Ultra के लिए एक माइक्रोसाइट अब लाइव है, जहां काउंटडाउन टाइमर भी दिया गया है. यानी कंपनी ने इशारों-इशारों में लॉन्च की तारीख भी कंफर्म कर दी है.

इस स्मार्टफोन को 7 जून को हांगकांग में लॉन्च किया जाएगा. इसे आगामी सप्ताहों में भारत, यूरोप और अन्य इंटरनेशनल मार्केट्स 8 जून को लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की ग्रीन कलर में इमेज भी शेयर की हैं. इसके 12 GB RAM + 512 GB के वेरिएंट को यूरोप में 1,499 यूरो (लगभग 1,33,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है. चीन में इसके 12 GB के RAM और 256 GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को CNY 5,499 (लगभग 71,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था। इसके 16 GB RAM + 512 GB वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 6,499 रुपये (लगभग 77,500 रुपये) और 16 GB + 1 TB वेरिएंट का CNY 7,299 (लगभग 87,000 रुपये) था.

Xiaomi 13 Ultra Specifications

Xiaomi 13 Ultra को घरेलू मार्केट में 6.73 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है. फोन में 4nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16GB तक LPPDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है. सॉफ्टवेयर सपोर्ट की बात करें तो फोन Android 13 आधारित MIUI 14 पर चलता है.

Xiaomi 13 Ultra Leica-tuned रियर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है जो 50 मेगापिक्सल 1-इंच IMX989 प्राइमरी सेंसर और तीन 50 मेगापिक्सल IMX858 सेंसर से लैस है. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.

शाओमी ने भारत में स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Dixon Technologies के साथ पार्टनरशिप की है. इससे पहले शाओमी ने भारत में वायरलेस ऑडियो डिवाइसेज बनाने की अपनी योजना का खुलासा किया था. शाओमी के लिए विदेश में भारत टॉप मार्केट हुआ करता था लेकिन देश में स्मार्टफोन की बिक्री में कमी से कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ है. इसके मार्केट शेयर में Samsung जैसी कंपनियों ने सेंध लगाई है.