स्पोर्ट्स डेस्क. सोशल मीडिया के इस दौर में हैकरों के निशाने पर बड़ी संख्या में जनता को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों का हैंडल निशाने पर रहता है. अब एक ऐसी ही घटना सामने आई है जिसमें गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज यश दयाल ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल के हैक होने का दावा किया है. गुजरात को पिछले वर्ष आईपीएल चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले इस तेज गेंदबाज के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक विवादास्पद महजबी पोस्ट किया गया जिसके बाद दयाल ने इसके हैक होने का दावा किया.
आईपीएल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह के द्वारा आखिरी ओवर में पांच छक्के खाने से सुर्खियां बटोरने वाले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक विशेष समुदाय को बदनाम करने वाला एक कार्टून पोस्ट किया गया था. उन्होंने इसके लिए बाद में माफी मांगी और इसे हटा दिया गया. गुजरात की जनसंपर्क टीम की ओर से दावा किया कि उन्होंने इंस्टाग्राम अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज की है कि उनके आधिकारिक हैंडल से समझौता किया गया है.
दयाल घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते है. वह पिछले वर्ष भारत ‘ए’ के लिए भी खेल चुके है. उन्होंने कहा कि आज मेरे इंस्टाग्राम हैंडल पर दो ‘स्टोरी’ पोस्ट की गई. यह दोनों ही मेरे द्वारा नहीं की गई थीं. मैंने अधिकारियों को मामले की सूचना दी है क्योंकि मुझे विश्वास है कि मेरे अकाउंट का किसी और ने इस्तेमाल कर इन चीजों को साझा किया. मैं अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूरा नियंत्रण हासिल करने की कोशिश कर रहा हूं. मैं सभी समुदायों का सम्मान करता हूं और आज साझा की गई तस्वीर मेरी मान्यता के मुताबिक नहीं है.