सत्यपाल राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ आज चिलचिलाती धूप का सामना करेगा. वहीं अगले 3 दिनों में 2-3 तीन डिग्री सेल्सियस तापमान की वृद्धि होने की संभावना है. साथ ही अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहने के आसार हैं. बता दें कि सोमवार को सर्वाधिक तापमान 43.8 डिग्री सेलसियस रहा.
इसके अलावा मौसम विभाग ने ये प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना भी जताई है. वहीं 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है. बता दें कि सोमवार को कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात की घटना हुई. जिसमें मनेंद्रगढ़ और सूरजपुर में बज्रपात से लोगों की मौत भी हुई.