Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी में आज कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। जिसके कारण कई क्षेत्रों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। इससे लोगों की समस्या बढ़ सकती है। दरअसल मंगलवार को बीसलपुर पाइप लाइन की मरम्मत का काम होगा। इसके चलते सुबह 9 से रात 10 बजे तक पानी की सप्लाई को बाधित किया गया है।
शहरवासियों को पानी का उपयोग संभलकर किए जाने की अपील की गई है। वहीं मानसरोवर, प्रतापनगर और सांगानेर के कई इलाकों में बिजली कंपनियों की ओर से मेंटिनेंस का काम किया जाएगा। इसके चलते लोगों को सुबह से शाम 4 बजे तक बिजली की कटौती की समस्या से जूझना पड़ेगा।
इन क्षेत्रों में आज नहीं मिलेगा पानी
राजधानी मेंप्रताप नगर क्षेत्र, सांगानेर क्षेत्र, दुर्गापुरा, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, सिविल लाइन, ज्योति नगर शांति नगर, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ट्रक स्टैंड, मानसरोवर, श्याम नगर, विद्युत नगर, संजय नगर, ऑफिसर कैं पस, झोटवाड़ा, वीके आई, विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, गोपालवाडी, बनीपार्क, अंबाबाडी, जगतपुरा, खोनागोरियान इंदिरा गांधी नगर, मुहाना मोड़, जामडोली, सुभाष नगर, चार दीवारी क्षेत्र के मोदी खाना, घाट गेट, ब्रह्मपुरी, बास बदनपुरा, हीदा की मोरी, रामचंद्र चौकड़ी और गोविंद नगर क्षेत्र में शाम के समय पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
आज ठीक करेंगे लीकेज
बता दें कि बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के तहत 2300 एम.एम व्यास की एम. एस. ट्रांसमिशन लाइन में सोमवार लीकेज आ गया। इस पाइप लाइन की मरम्मत का काम मंगलवार को सुबह 9 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा। जिसके कारण रान बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के सूरजपुरा पम्पिंग स्शन टे से पम्पिंग बंद रहेगी।
साथ ही शहर के मानसरोवर, प्रतापनगर और सांगानेर के कई इलाकों में बिजली आएगी। इनमें मानसरोवर क्षेत्र में पटेल मार्ग सेक्टर 70 से 75, सेक्टर 90, 91, 94 सेक्टर 101 से 106, सेक्टर 72 से 73, सेक्टर 80 से 84 सेक्टर 92, 94, सेक्टर 111, आशीर्वाद बेकरी के आसपास आज बिजली नहीं आएगी। इसके अलावा प्रताप नगर क्षेत्र में संपूर्ण सेक्टर 19, जानकीदेवी स्कूल एवं आसपास का इलाका प्रभावित रह सकता है।
इन क्षेत्रों में शाम 4 बजे तक बिजली रहेगी बंद
सांगानेर क्षेत्र में पंचवटी कॉलोनी, कंवर का बाग, नामदेव कॉलोनी, प्रेम कॉलोनी, दिनेश कॉलोनी, फूल कॉलोनी, नादूराम मावा वाला, सरोज नर्सरी, वायरलेस ऑफिस, प्रहलाद कॉलोनी, गोशाला सेक्टर 1, गायत्री नगर, कंवर का बांस, थाना पुलिया, नंद कॉलोनी, मोती बिहार, इएचसीसी हॉस्पिटल एवं आसपास हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर डी ब्लॉक।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- LJP(R) के कार्यालय पहुंचे सीएम नीतश, चिराग पासवान को दी पार्टी स्थापना दिवस की बधाई
- MPPSC परीक्षा केंद्र से वंचित पांढुर्णा: प्रशासन की चूक या छात्रों का दुर्भाग्य, अधर में भविष्य जिम्मेदार कौन ?
- Sambhal violence case : जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर हो रही निगरानी, उलेमाओं ने की ये अपील
- मुनि सुधाकर ने रायपुर से किया विहार, आचार्य महाश्रमण के इंगितानुसार पदयात्रा जारी
- AIMPLB: ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड की मांग- लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट, मस्जिदों पर दावे को लेकर दखल दे सुप्रीम कोर्ट