कंपनी ने हाल ही में दो सस्ते डेटा वाउचर अपने प्रीपेड प्लान में शामिल किए थे. इनकी कीमत महज 17 रुपये से शुरू होती है. वीआई के इन्हीं प्लान्स को टक्कर देने के लिए अब Bharti Airtel कंपनी ने एक सस्ता डेटा प्लान अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया है. इसकी कीमत 49 रुपये है.
बता दें, इससे पहले भी एयरटेल को पोर्टफोलियो में एक पॉपुलर 49 रुपये का प्लान शामिल हुआ करता था. यह प्लान टॉक-टाइम, डेटा और SMS बेनेफिट्स 28 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रोवाइड करता था. हालांकि, अब यह टॉकटाइम प्लान बंद हो चुका है. अब कंपनी इस कीमत में नया 49 रुपये का प्लान लेकर आई है. आइए जानते हैं डिटेल्स.
Airtel के 49 रुपये डेटा वाउचर की बेनिफिट्स
इस प्लान में 6 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी सिर्फ 1 दिन है. इसका मतलब है कि यदि आपको लगता है कि आप एक दिन में 6 जीबी तक डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं, तो आपके लिए प्लान फायदेमंद हो सकता है. वहीं, एयरटेल की 4G और 5G सेवाएं देश में तीन हजार से अधिक शहरों और कस्बों में उपलब्ध हैं. इसके अलावा, रिलायंस जियो भी 6जीबी डेटा वाला पैक ऑफर करता है.