भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र (MP Vidhan sabha Monsoon Session) 10 जुलाई से शुरू होगा, जो कि 14 जुलाई तक चलेगा. पांच दिवसीय इस सत्र में सरकार वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी. इसके साथ ही आनलाइन जुआ पर नियंत्रण के लिए भी संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया जा सकता है. मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.

मानसून सत्र में प्रदेश सरकार के द्वारा वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. किसानों को ब्याज माफी देने के लिए सहकारिता विभाग को अतिरिक्त राशि देने का प्रावधान होगा. ऑनलाइन जुआ नियंत्रण के लिए भी संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा. ये 15वीं विधानसभा का आखिरी सत्र होगा.

MP में ढाई साल की सृष्टि बोरवेल में गिरी: रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीम, सरकार और प्रशासन के अभियान के बावजूद खुला मिला बोरवेल

बता दें कि शीतकालीन सत्र नवंबर-दिसंबर में बुलाया जाता है. इसके पहले अक्टूबर में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. ऐसे में शीतकालीन सत्र नहीं होगा. जनवरी 2024 में 16वीं विधानसभा के गठन के साथ प्रथम सत्र बुलाया जाएगा. जिसमें निर्वाचित सदस्यों को विधानसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी.

गंगा जमना स्कूल के संचालक के पास अकूत संपत्ति: देशभर में फैला अरबों का कारोबार, सऊदी अरब-यूएई में माल सप्लाई, नेताओं से सीधा संबंध, मंत्री ने किया था शोरूम का उद्घाटन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus