नेहा केशरवानी, रायपुर। मध्यप्रदेश के IPS पवन जैन भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले है. वे अविभाजित मध्यप्रदेश के अंबिकापुर में SP रह चुके हैं. 1992 बस्तर के एंटी नक्सल ऑपरेशन में भी शामिल थे. इस वक्त आईपीएस पवन जैन मध्यप्रदेश में अपनी सेवा दे रहे है. आईपीएस पवन जैन 31 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. रिटायरमेंट के बाद पवन जैन ने जन सेवा के लिए राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है और भाजपा में शामिल होने की बात कही है. उनकी इच्छा है कि उन्हें राजस्थान के धौलपुर से टिकट दी जाए और उन्होंने कहा है कि पार्टी जहां से भी टिकट दे मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं.

इसके साथ ही आईपीएस पवन जैन ने कहा कि सबसे ज्यादा पुलिस वाले छत्तीसगढ़ में शहादत देते हैं. छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सल समस्या में और गंभीर होना चाहिए.

अंतरराष्ट्रीय कवि हैं पवन जैन

पवन जैन बताते हैं कि 13 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार राहत इंदौरी के साथ कवि सम्मेलन किया. बचपन से ही कवियों को सुनते थे, पुलिस एकेडमी में अधिकारियों को कविता सुनाई तो प्रोत्साहन मिला. इसके बाद मंच मिलता गया। लाल किले में 14 बार कविता कर चुके हैं.

पुलिस की पीड़ा, महिलाओं की सुरक्षा व्यंग के माध्यम से खेलों पर अपनी बात कही. कविताओं को नए तरीके से आकार दिया. भौतिक शास्त्र विषय से हिंदी माध्यम में चयन हुए हैं. विज्ञान जैसे विषय में हिंदी माध्यम से चयन होने वाले पवन जैन पहले स्टूडेंट थे.

बता दें कि राजधानी रायपुर के वृदांवन सभागार में आयोजित काव्य पाठ में में पवन जैन शामिल होने पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से वर्तमान में चल रहे मुद्दों पर व्यंग किया. खेल विधा में व्यंग करते हुए उन्होंने भारत का ओलपिंक ना जीत पाना विदेशी साजिश का हिस्सा बताया. उन्होंने महिला पहलवानों के समर्थन में भी व्यंग किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें