अजय शर्मा, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे पौधरोपण करेंगे। सुबह 11 बजे झाबुआ और पन्ना में होने वाले होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से शामिल होंगे। सुबह 11.15 पर आगामी कार्यक्रमों की तैयारी की बैठक करेंगे। दोपहर 12.30 बजे रायसेन रवाना के लिए रवाना होंगे। जहां वे दोपहर 1 बजे स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। दोपहर 2.45 लाडली बहना योजना के लिए पत्र बाटेंगे। सीएम शाम 4 बजे सीहोर पहुंचेंगे, यहां भी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 7.10 बजे राजधानी भोपाल आएंगे। भोपाल में शाम 7.45 मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। रात 8.30 बजे लाड़ली बहना योजना की समीक्षा बैठक भी करेंगे।
सीएम हाउस में बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक करेंगे। शाम 7.30 बजे यह बैठक शुरू होगी। जिसमें लाडली बहना योजना को लेकर चर्चा होगी। 10 जून को जबलपुर में बड़ा कार्यक्रम होगा। जबलपुर के अलावा प्रदेश के प्रत्येक जिले कार्यक्रम होगा। इस बैठक में सरकार के आगामी कार्यक्रमों पर भी मंथन किया जाएगा। चुनावी रणनीति को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।
सीएम ने बुलाई मंत्रियों की बैठक
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रियों की भी अहम बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्री शिवराज मंत्रियों से पूछेंगे कि प्रभार के जिले में कब-कब गए। मंत्रियों को कामों का रिव्यू और रिपोर्ट कार्ड देना होगा। वहीं सीएम मंत्रियों से वन टू वन चर्चा भी कर सकते हैं।
एमपी मौसम अपडेट
प्रदेश में इस सीजन की गर्मी के 98 दिन पूरे हो गए है। इस दौरान राजधानी भोपाल में 49 दिन कभी बारिश तो कभी बूंदाबांदी हुई। आसमान पर ज्यादातर बादल छाए रहे। तेज हवाएं भी चली जिसके चलते मौसम में लू के तेवर हवा हुए। राजस्थान गुजरात ज्यादा नहीं तपा। मौसमी सिस्टम से शहर में गरज चमक बादल बने रहे। प्रदेश के मौसम का मिजाज आने वाले कुछ दिन और ऐसे ही बना रहेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक