Rajasthan News: जिले के फतेहपुर शेखावाटी क्षेत्र में बुधवार को ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग कार में सवार होकर सालासर बालाजी से वापस लौट रहे थे। इस दौरान हिसार-अम्बाला हाईवे पर सालासर और फतेहपुर के बीच ट्रक और कार में आमने सामने की भिड़ंत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी राजेश विद्यार्थी और एसएचओ केके धनकड़ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को धानूका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू करवाया।
एसएचओ केके धनकड़ के अनुसार जोधपुर के रहने वाले चार लोग कार में सवार होकर सालासर बालाजी के दर्शन के लिए गए थे। बुधवार की सुबह सालासर बालाजी के दर्शन कर सभी वापस आ रहे थे इस बीच मरडाटू बस स्टैंड के पास हादसा हो गया।
हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान तेजाराम निवासी बुड़किया जोधपुर, शाहरुख खान निवासी जोधपुर, राजू रियाज खान निवासी जोधपुर और रेवतराम चौधरी निवासी जोधपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना भिजवा दी है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई