Yeh Rishta kya kehlata hai सीरियल अपने दर्शकों के लिए हर दिन कुछ नया लेकर आता है. सीरियल में आपके लिए नई खिचड़ी पकाने वाली है, जिसके बाद कायरव और मुस्कान के साथ साथ अक्षरा और अभि भी पास आए नजर आएंगे. क्या इनका प्यार फिर जागेगा या दोनो अपने बच्चों की जिम्मदारी के लिए एक बार फिर से अपनी भावनाओं को दबा देंगे. आइए जानते हैं क्या होगा सीरियल में नया.

 सीरियल में दिखाया जा रहा है की मुस्कान ने अपने प्यार का इजहार तो कर दिया लेकिन अभिनव और निल्लामा अब भी शादी के लिए राजी नहीं हैं, वह कायरव पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर रहे हैं. इस बीच अक्षरा कायरव और मुस्कान को भागकर शादी करने को कहती है. इस बात को सुन कायरव और मुस्कान दोनों ही परेशान हो जाते हैं. कायरव अक्षरा से कहता हैं कि हम अपने परिवार के खिलाफ जाकर ऐसा कोई काम नहीं करेंगे. मैं मुस्कान को पूरी इज्जत से अपने घर की बहू बनाना चाहता हूं. अगर अभिनव शादी के लिए तैयार नहीं है तो हम शादी नहीं करेंगे.

 इसी दौरान अभिनव छुपके से मुस्कान कायरव और अक्षरा की बातें सुन लेता है. ये बातें सुनकर अभिनव को कायरव पर भरोसा होने लगता है. वह मन ही मन खुद से कहता है कि कायरव जिम्मेदार है और वो मुस्कान को खुश रख सकता है. आगे चल कर अभिनव भी इस रिश्ते की हामी हर देगा.

क्या अक्षरा के मन में अभि के लिए है जगह

मुस्कान की शादी को लेकर अभि और अक्षु एक सोच रखते है और कहते है की दोनों की शादी हो जाए. आगे दिखाया जायेगा की शादी के लिए हामी भरते ही सभी तैयारी में लग जायेंगे और इस बीच अभिमन्यु उदयपुर जाने की बात कहता है तभी अक्षरा उससे कहती है कि यहां तुम्हारी जरूरत है तुम अभी मत जाओ. तुम्हें शादी में अबीर का ख्याल रखना पड़ेगा और शामिल भी होना होगा. अक्षरा की इन बातों को सुन अभिमन्यु कहता है कि वो शर्मा जी की तरफ से शादी में शामिल होगा और लड़कीवाला बनकर आएगा. अभि को शादी के लिए रोकना और शादी की रस्मो के बीच अभि और अक्षु का पास आना सीरियल की कहानी को नई दिशा में ले जायेगा.