नेहा केसरवानी, रायपुर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी को ऊंट के मुंह में जीरा करार दिए जाने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में हिम्मत है तो डिबेट कर ले. कांग्रेस के 9 साल और मोदी सरकार के 9 साल में एमएसपी किसका कितना बढ़ा है? 2014 के एमएसपी से 2 गुना 3 गुना 4 गुना बढ़ाया है. कांग्रेस ने कभी दिया ही नहीं तो क्या बोलेंगे.
भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पब्लिश्ड स्कीम से छत्तीसगढ़ में फिर से सत्ता में आने की सोच है. मोदी जी ने सोचा था कि गरीबों को घर देना है. उन 10 लाख घर को वापस कर देने से किसका हक गया. बघेल जी की सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि गरीबों को घर देने के लिए क्या मैचिंग ग्रांट के लिए आपके पास पैसे नहीं थे? यह सरकार खोखली हो चुकी है.
केंद्रीय मंत्री ने इसके साथ धर्मांतरण पर हमला बोलते हुए कहा कि इस सरकार ने छत्तीसगढ़ को धर्मांतरण का गढ़ बना दिया है. छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के मूल आदिवासियों की पहचान है, लेकिन इस सरकार ने (धर्मांतरण की) खुली छूट दे रखी है. हमारी सरकार आएगी तो हम इन सब चीजों पर पूर्णरूपेण रोक लगाएंगे.