6 Killed in Jajpur Train Accident Of Odisha: ओडिशा के जाजपुर रोड रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आने से कम से कम 6 मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मजदूरों ने तेज बारिश से बचने के लिए खड़ी मालगाड़ी के नीचे शरण ली थी, तभी अचानक बिना इंजन वाली मालगाड़ी चलने लगी और मजदूरों को उसके नीचे से निकलने का मौका ही नहीं मिला.
रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा, “अचानक एक तूफान आया। बगल की रेलवे लाइन पर जहां एक मालगाड़ी खड़ी थी, वहां कुछ ठेका मजदूर काम कर रहे थे. उन्होंने इसके नीचे शरण ली, लेकिन दुर्भाग्य से बिना इंजन वाली मालगाड़ी चलने लगी जिससे दुर्घटना हुई.
उन्होंने कहा कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. हालांकि, जाजपुर के स्थानीय लोगों ने दावा किया कि दो और घायलों ने भी दम तोड़ दिया.
यह घटना ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे के पांच दिन बाद हुई, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई थी. घायलों को इलाज के लिए रेलवे द्वारा एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया. डीआरएम खुर्दा रोड के नेतृत्व में मंडल रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक