अजय नीमा,उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील ग्राम माधोपुरा रुणीजा निवासी एक मां अपनी ही बेटियों के लिए दर-दर भटक रही है. दफ्तरों के चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. महिला को एक एसआई प्रताड़ित कर रहा है. उसके बच्चों को छीनकर दूसरे के हवाले कर दिया है. अब महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत एसपी की है.
महिला रईसा बी पति स्वर्गीय कादिर ने एसपी से शिकायत करते हुए बताया कि भाट पचलाना थाने में पदस्थ एसआई सत्येंद्र चौधरी द्वारा नियम विरुद्ध मेरी दोनों बेटियों को मेरे पड़ोसी रिश्तेदार शकूरन बी को सौंप दिया. जब मैं इसकी शिकायत भाटपचलाना थाने लेकर पहुंची, तो एसआई सत्येंद्र चौधरी ने मुझे अपशब्द कहा और अपमानजनक शब्द से प्रताड़ित किया गया. मेरी पुत्री को डरा धमकाकर मेरी पड़ोसन को सुपुर्द कर दिया गया और मेरी 7 बीघा जमीन पर भी कब्जा दिला दिया गया. जिस कारण मैं बेटियों की आस में दर-दर भटक रही हूं, लेकिन मेरी कोई अधिकारी मदद नहीं कर रहा है.
एसआई महिला को कर रहा प्रताड़ित
भाट पचलाना थाने में काफी लंबे समय से पदस्थ एसआई सत्येंद्र चौधरी द्वारा उक्त महिला को प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सत्येंद्र चौधरी द्वारा मेरे चरित्र के ऊपर गलत इल्जाम लगाता और कहता है कि तू किसी भी एसपी के पास चली जा तेरा कुछ नहीं होगा. मैं इसी थाने पर रहूंगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. अब देखना यह होगा कि पुलिस अधीक्षक इस मामले को किस प्रकार से संज्ञान में लेते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक