रायपुर. नयापारा मस्जिद में मुतवल्ली चुनाव 23 जुलाई को होगा. जिसकी तैयारी के सिलसिले में नयापारा मस्जिद में बैठक हुई. इस अहम बैठक में ज्यादातर मेंबर मौजूद रहे. कुछ सदस्य अपनी व्यस्तता और अन्य कारणों से हाजिर नहीं हुए.
वहीं नयापारा मस्जिद के अलावा मौदहापारा मस्जिद में भी मुतवल्ली चुनाव होना है. जिसको लेकर चुनाव समिति के संयोजक सहायक ट्रांसपोर्ट कमिश्नर शोएब अहमद खान ने बताया कि, नयापारा मस्जिद और मौदहापारा में मुतवल्ली चुनाव 16 औऱ 23 जुलाई को होगा. इससे पहले छोटापारा मस्जिद और जामा मस्जिद में भी शांति पूर्वक चुनाव करवाया गया है.