अजय शर्मा, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। सीएम दोपहर 3 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। हस्तनापुर टिकटोली माईक्रो सिंचाई परियोजना स्वीकृत राशि 44 करोड़ का भूमि पूजन करेंगे। खुरेरी- बिजोली- गुन्धारा- जिंगनिया गुहीसर मार्ग निर्माण की स्वीकृति राशि 85 करोड का भूमि पूजन करेंगे। तानसेन तहसील भवन का लोकार्पण लागत लगभग राशि 6 करोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तनापुर एवं बेहट का लोकार्पण, राशि 6 करोड़, जड़ेरूआ, बेहटा, सूरो, चन्दुपुरा, गुठीना, बहादुरपुर मार्ग लागत राशि 44 करोड़ का भूमि पूजन करेंगे। कार्यक्रम में मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद रहेंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह 10.30 बजे अंतराष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में बैठक लेंगे। सीएम हाउस में होने वाली इस बैठक में अंतराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अधिकारियों को निर्देश देंगे। बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव आज सागर में दोपहर 12 बजे पत्रकार-वार्ता लेंगे। दोपहर 2 बजे पार्टी कार्यालय में सोशल मीडिया मीट को संबोधित करेंगे। 4 बजे पदमाकर सभागार हॉल में प्रबुद्धजन सम्मेलन और शाम 6 बजे अटल पार्क में विकास तीर्थ अभियान कार्यक्रम होगा।

प्रदेश सरकार 10 जून को मनायेगी MP उत्सव

लाडली बहना योजना की पहली राशि 10 जून को महिलाओं के खाते में आएगी। आज सभी प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में लाडली बहना योजना की समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम शिवराज ने मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में समीक्षा करने के निर्देश दिये है। प्रदेश सरकार हर वोर्ड और पंचायत स्तर पर लाडली बहना सेना और लाडली बहना परिवार बनाएगी। 8 तारीख को वार्ड और ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। 9 तारीख को धार्मिक स्थलों पर बहनें मंगल गीत गाएंगी। 10 तारीख को वार्ड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित अन्य लोग शामिल होंगे। प्रदेश में लगभग एक करोड़ 25 लाख पात्र हितग्राही है।

बीजेपी का विशेष जनसंपर्क अभियान
पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव 8 जून को सागर एवं केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला में मोदी की उपलब्धियां गिनाएंगे। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी 8 जून को सीधी एवं 9 जून को सिंगरौली में रहेंगी। केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली व भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल 8 जून को खंडवा, 9 जून को बैतूल एवं 10 जून को नर्मदापुरम में रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार 8 जून को इंदौर, पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश सह प्रभारी पकंजा मुंडे 10 को जबलपुर, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रिया सेठी 9 जून को सागर एवं 10 को विदिशा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus