आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में आपकी पहचान का सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. किसी बैंक में अकाउंट खुलवाने (Bank Account Open) से लेकर किसी सरकारी योजना (Govt Scheme) का लाभ लेने तक हर काम में इसकी जरूरत पड़ती है. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि इसे बनवाते समय खींची गई तस्वीर आपको पसंद नहीं आती. अगर आपके साथ भी ऐसा है और अपने आधार कार्ड पर लगी फोटो ठीक नहीं लग रही है, तो फिर इसे बदलवाकर आप इसकी जगह कोई नई फोटो लगवा सकते हैं. इसके लिए प्रोसेस बेहद ही आसान है.
UIDAI की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा होगा प्रोसेस
अगर आपको अपने आधार की फोटो को बदलना है और उसकी जगह पर दूसरी और बेहतर इमेज को लगाना है तो आपको अब ये सुविधा ऑनलाइन दी जा रही है. बता दें कि Unique Identification Authority of India की मदद से आप आधार में नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और फोटो बदल सकते हैं. अगर आप इस प्रोसेस के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.
ऐसे बदलें अपने आधार कार्ड में फोटो
आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करना होगा और आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इस फॉर्म को भरकर अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जमा करना होगा. यहां आपसे बायोमेट्रिक डिटेल ली जाएगी. इसी के साथ आपकी नई फोटो खींची जाएगी. यहां मुस्कुराते हुए अच्छी सी फोटो खिंचवाने के बाद आपको फीस के रूप में 100 रुपये के साथ जीएसटी भी देना होगा. आपका काम यहीं पूरा हो जाएगा. इसे अपडेट होने में 90 दिनों का समय लग सकता है.
ऐसे कर सकते हैं चेक
आधार सेंटर में फोटो अपडेट करते समय आपको यूआरएन (URN) के साथ एक स्लिप भी दी जाती है. इसकी मदद से आप यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं. जब आपकी फ़ोटो अपडेट हो जाए तो आप नए फ़ोटो वाले आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.