शब्बीर अहमद,भोपाल। अपने बयानों के चर्चित मध्यप्रदेश के मुस्लिम आईएएस अफसर नियाज खान का एक बड़ा बयान फिर सामने आया है। इस बार उन्होंने किसी अन्य को नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय को सलाह दे डाली है। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से मुस्लिमों को सलाह दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि- गौरक्षक बनें, इस्लाम में धर्म परिवर्तन न कराएं, शाकाहारी बनें, ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें।

इसे भी पढ़ेंः Sehore Borewell Rescue: सृष्टि को बचाने की मुहिम जारी, इमरजेंसी रेस्क्यू रोबोट की टीम पहुंची सीहोर

मप्र केडर के आईएएस नियाज खान ने देश के मुसलमानों को सलाह दी है कि गौरक्षक बनें, इस्लाम में धर्म परिवर्तन न कराएं, शाकाहारी बनें, ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें। आज सुबह एक ट्वीट कर नियाज खान ने लिखा है कि – मुस्लिम भाई भी गौ रक्षक बनें, धर्म परिवर्तन का विरोध करें, किसी का धर्म ना बदलवाएं। जबरन धर्म बदलवाना इस्लाम में प्रतिबंधित है। अगर शाकाहार अपना सकें तो यह एक बेहतरीन प्रयास होगा। यद्यपि शाकाहारी बनने को बाध्य नहीं किया जा सकता। हर मुस्लिम भाई ब्राह्मणों से मधुर संबंध रखें।

बता दें कि नियाज खान जाने माने उपन्यासकार हैं। उनके 8 उपन्यास आ चुके हैं। इसमें “ब्राह्मण द ग्रेट” उपन्यास काफी चर्चित हुआ है।

इसे भी पढ़ेंः सियासतः MP पिछड़ा वर्ग 15 जून से निकालेगी कमलनाथ संदेश यात्रा, 25 को दतिया में विशाल जनसभा

https://twitter.com/saifasa/status/1666269767957889025

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus