Rajasthan News: कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023 के माध्यम से प्रतिवर्ष 100 दिन का रोजगार लोक कलाकारों को उपलब्ध करवाकर राज्य सरकार उन्हें सामाजिक सुरक्षा देगी। डा. कल्ला बुधवार को शासन सचिवालय में योजना के सफल क्रियान्वयन के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. कल्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना-2023 के अंतर्गत राजस्थान के स्थानीय या देशज कला के कलाकारों को 100 दिन का रोजगार दिया जाएगा। बजट घोषणा 2023-24 के क्रम में विभाग ने इस योजना का प्रारूप तैयार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय कलाकारों को 100 दिन का रोजगार सुनिश्चित करने वाला राजस्थान संभवतः देश में पहला प्रदेश है। ये कलाकार गायन, वादन, नृत्य, अभिनय या नाटक करने वाले होंगे जो राज्य सरकार के कार्यक्रमों, उत्सवों में 100 दिन के कला प्रदर्शन की मांग कर सकेंगे। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राजस्थान संगीत नाटक अकादमी को नोडल एजेन्सी बनाया गया है।
राजस्थान नाटक संगीत अकादमी की अध्यक्षा बिनाका जेश मालू ने बताया कि अकादमी योजना के माध्यम से लोक कलाकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि योजना के गांव-ढाणी से कस्बों तक सफल क्रियान्वयन के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई