हकीमुद्दीन नासिर, महासमुंद. जनपद पंचायत महासमुंद में कर्मचारी रिटायर होने के बाद भी कार्यालय आकर काम कर रहा है. सहायक ग्रेड 3 के ये बाबू रिटायर तो हो गए हैं, लेकिन लगता है कि कुर्सी का मोही इनसे नहीं छूट रहा है. राजेश शर्मा सेवानिवृत्त होने के बाद भी कार्यालय में काम करते नजर आ रहे हैं, जो कि नियम विरुद्ध है.
दरअसल, महासमुंद जनपद पंचायत में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ राजेश शर्मा 31 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो गए. जिसका बकायदा लेटर भी जारी हो गया और राजेश शर्मा का प्रभार सहायक ग्रेड 3 राजेश गजभिये को सौंप दिया गया. अब नियमानुसार सेवानिवृत्त होने के बाद उस पद पर कार्य नहीं किया जा सकता. बशर्ते जब तक संविदा नियुक्ति पत्र जारी न हो. लेकिन राजेश शर्मा नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए बकायदा उस कुर्सी पर जमे हुए हैं.
CEO मैडम बुलाई है – राजेश शर्मा
जब इस संदर्भ में मीडिया ने सेवानिवृत्त राजेश शर्मा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि CEO मैडम बुलाई है, चार्ज देने के लिए पेंडिग फाइलों की सूची बना रहा हूं. जबकि 30 मई को जनपद CEO चार्ज देने का आदेश जारी कर चुकी है. ऐसा नहीं है कि जनपद के लोगों को ये सब मालूम नहीं है. मीडिया ने जब जनपद सीईओ से सवाल किया तो मैडम अपने अंदाज में गोलमोल जवाब देने लगी. जैसे कि उन्हें कुछ मालूम ही नहीं है.
जांच के बाद कार्रवाई
वहीं जिला पंचायत CEO इस मामले को नियम विरुद्ध बताते हुए जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. बहरहाल देखना होगा कि इस मामले में कोई कार्रवाई होती है, या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.