Share Market Today. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के नतीजों की घोषणा से ठीक पहले गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत सपाट रही. बीएसई सेंसेक्स सुबह 09:16 बजे 67.89 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63,210.85 अंक पर कारोबार कर रहा था.

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 20.25 अंक यानी 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 18,746.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में टोरेंट पावर के शेयरों में 6 फीसदी का उछाल देखा गया. वहीं टाटा एलेक्सी का शेयर तीन फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

सेंसेक्स पर इन शेयरों में रही तेजी

बीएसई सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड का शेयर सबसे ज्यादा 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति), महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और आईटीसी (आईटीसी) के साथ कारोबार कर रहे थे.

इन शेयरों में ब्रेकडाउन

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और टेक महिंद्रा लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे.

आरबीआई की बैठक के नतीजों से पहले निवेशकों का सतर्क रवैया

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास आज आरबीआई एमपीसी मीटिंग (RBI MPC Meeting Result) में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे. दलाल स्ट्रीट उम्मीद कर रहा है कि आरबीआई देश को विकास के रास्ते पर बनाए रखने के लिए नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा.

एसजीएक्स निफ्टी में सपाट शुरुआत के संकेत

सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 9 अंक या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 18,821 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिलता है कि दलाल स्ट्रीट की सपाट शुरुआत हो सकती है. प्री-ओपनिंग सेशन में भी यह देखने को मिला जब सेंसेक्स 15 अंक गिर गया और निफ्टी 18,710 अंक से नीचे आ गया.