शंकर राय, भैंसदेही। बोलना भी एक कला है। अगर आप नेता है और लोगों के सामने अच्छा भाषण देते हैं तो आपकी लोकप्रियता भी बढ़ जाती है। लोग अपने दिवाने हो जाते हैं। लेकिन कुछ नेता ऐसे भी होते हैं जो अच्छा भाषण नहीं दे पाते हैं। बोलना कुछ और चाहते हैं और बोल कुछ और जाते हैं, जिससे बाद में उनका मजाक भी उड़ाया जाता है। ऐसा ही मामला बैतूल के भैंसदेही से सामने आया है। यहां माइक मिलते ही बीजेपी नेता यह भूल गए कि आखिर उन्हें कहना क्या है?
दरअसल, भैंसदेही में लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में वार्ड नंबर 12 के बीजेपी पार्षद सुजित सिंह ठाकुर को जब माइक मिला तो वह इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने लाड़ली बहनों को एक लाख रुपए महीने मिलने की बात कह डाली। जबकि मंच पर ₹1000 लाडली बहना को प्रतिमाह देने का बड़ा सा बोर्ड भी लगा हुआ था। लेकिन उत्साह में वह 1000 की जगह ₹100000 बोलते हुए नजर आए।
उनका उत्साह यहीं खत्म नहीं हुआ आगे उन्होंने तो अब आम लोगों के लिए एक नौकरी विभाग का अलग ही गठन कर डाला। उनका उद्बोधन इतना सुपरफास्ट था कि वह क्या कहना चाह रहे हैं किसी के समझ के बाहर था। अब आप ऐसे पार्षद को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि बीजेपी को डुबाने में इनके बड़ बोलेपन का एक अहम रोल अदा हो सकता है।
वरिष्ठ नेताओं ने दी हिदायत
कार्यक्रम के समापन के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीजेपी पार्षद सुजित सिंह ठाकुर को हिदायत भी दी कि जब आपको योजना के बारे में जानकारी नहीं थी तो माइक पर बेवजह कुछ भी नहीं बोलना चाहिए था। लेकिन पार्षद उनसे भी अकड़ दिखाते हुए नजर आए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक