मनोज उपाध्याय, मुरैना। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में एक अलग तरह से चोरी का मामला सामने आया है। अंबाह के गुरुद्वारा मोहल्ले की रहने वाली सुधा देवी पत्नी रामतीर्थ के बच्चों के कान की बाली कोई व्यक्ति चुरा ले गए। उन्होंने थाने में शिकायत कर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सुधा देवी ने पुलिस को बताया कि 5 जून को दोपहर 11 बजे उनके निवास के सामने एक अज्ञात व्यक्ति खड़ा था। मैंने जब उससे पूछा कि क्यों खड़े हो तो उसने कहा कि मेरी मशीन है उस मशीन को आप कुछ समय के लिए अपने घर पर रख लो। तब मैंने उक्त व्यक्ति से मशीन अपने घर न रखने की बात कही। इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि मैं आपके पति को जानता हूं और उसने मुझसे नंबर लेकर मेरे पति को फोन लगा दिया। मेरे पति ने समझा कि कोई व्यक्ति परिचित ही होगा तो उन्होंने कहा कुछ देर के लिए मशीन रख लेने दो। उसके बाद मैं अपने घर के अंदर खाना बनाने के लिए चली गई।
इसे भी पढ़ेंः MP भीषण सड़क हादसे में 7 मौतः खड़ी बोलेरो के ऊपर पलटा भारी भरकम ट्रक, मृतकों में दो बच्चे भी शामिल
इसी दौरान उस व्यक्ति ने मेरे 2 बच्चे एक लड़की और लड़का जो बाहर खेल रहे थे उनसे कहा कि थोड़ी दूर मेरे साथ चलो, मेरी मशीन उठवा लो। वह बच्चों को जबरदस्ती मशीन उठवाने के नाम से ले गया उसके बाद मुरैना रोड पर जाकर उसने मेरी बच्ची के कान की बाली उतरवाकर दोनों बच्चों को भगा दिया। बच्चों ने आकर मुझे इसकी जानकारी दी। घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे में उसका चेहरा दिखा, काफी तलाश करने के बाद भी वह व्यक्ति हमें नहीं मिला है। महिला ने थाने में शिकायत कर संबंधित व्यक्ति को पकड़ने की मांग की है।
इसे भी पढ़ेंः जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में धमाकों की थी तैयारीः ISIS संदिग्धों का कबूलनामा, NIA के छापे से बड़ा खतरा टला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक