सुशील सलाम, कांकेर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा अंतागढ़ पहुंचे. अंतागढ़ के मद्रसीपारा में 3 मूर्तियां रानी दुर्गावती, गेंदसिंह और वीर गुण्डाधुर का अनावरण किया. यहां कवासी लखमा भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर बस्तर दौरे पर हैं, लेकिन वे अपने साथ न तो रमन सिंह, राजेश मूणत और केदार कश्यप को अपने साथ लेकर नहीं जा रहे हैं. उन्हें अपने साथियों पर भरोसा नहीं है.

लखमा ने कहा कि हमारे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के साथ ही सब मिल कर दौरा करते हैं, क्या भाजपा के लोग प्रधानमंत्री के नाम से चुनाव लडेंगे, कितना भी घूम लें कोई फर्क नहीं पड़ेगा. साथ ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के दौरे को लेकर बोले की कोई भी पोंगा पंडित आ जाए कोई फर्क नहीं पड़ेगा. छत्तीसगढ़ में केवल एक ही आदमी है वो है कका.

वहीं मंत्री लखमा ने अरविंद नेताम संबंध में कहा कि अब उन्हें घर में बैठना चाहिए. आदिवासियों को आदिवासियों से लड़ाने का काम उन्होंने किया. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सब कुछ दिया. यहां के आदिवासी बहुत समझदार हैं, वे एक भी सीट नहीं जीत पाएंगे.

मंत्री लखमा ने कहा कि अभी हम लोग 71 हैं, आने वाले दिनों में 75 सीट में जीत हासिल करेंगे. भाजपा के लोगों के द्वारा गौठान दौरे को लेकर आबकारी मंत्री लखमा की जुबान भी फिसली. उन्होंने भाजपा के लोगों को माई लोटिया (हल्बी में अपशब्ध) कह दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus