पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा. पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तस्करों के पास से पुलिस ने 9 लाख से अधिक का गांजा जब्त किया है. मामले में 3 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि, तीन तस्कर स्कॉर्पियो से गांजा की तस्करी कर रहे थे. जिन्हें कुआकोंडा पुलिस ने धरदबोचा है. तस्करों के पास से 70 पैकेट गांजा जब्त किया गया है. जिसकी कीमत 9 लाख 22 हजार 500 रुपये आंकी जा रही है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कार्पियो को भी जब्त किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार तस्कर स्कॉर्पियो वाहन से ओड़िशा के मलकानगिरी ज़िले से दंतेवाड़ा होते हुए बीजापुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी ओड़िशा के मलकानगिरी ज़िले के निवासी हैं.