रेणु अग्रवाल, धार। धार जिले के सरदारपुर क्षेत्र में इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक सवार पंप से डीजल लेकर अपने गांव की और जा रहे थे, तभी ढाबे के पास तेज गति से आ रही स्कार्पियो कार ने उनको पीछे से टक्कर मार दी और खेत में जाकर पलट गई। इसी कारण स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार, अमझेरा थाना अंतर्गत ग्राम मांगोद में हाईवे पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हादसा हुआ। जिसमें बाइक क्रमांक एमपी 11 बी-2902 को पीछे से स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मारी थी। हादसे में सुभाष पिता वजेसिंह उम्र 35 साल और ओंकार पिता शंकर सिंह उम्र 40 साल दोनों निवासी मिंडा की मौत हो गई है। इधर हादसे की सूचना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे की सूचना के बाद बडी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों के शवों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। इधर, सूचना पर अमझेरा पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। हालांकि चालक मौके पर नहीं मिला। थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया कि बाइक को स्कॉर्पियो ने पीछे से टक्कर मारी थी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को मारी टक्कर
इधर, मुरैना के प्रेम नगर के मोड़ पर गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसेस बाइक में सवार डेढ़ साल का मासूम उलझकर नीचे गिर गया। इस घटना के बाद गुस्सााए भीड़ ने चालक की पिटाई कर दी। महिलाओं ने भी चप्पलों से धुन दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक