दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह विधानसभा क्षेत्र सुरखी के जैसीनगर तहसील के पटवारियों को बीते 2 माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। जिसको लेकर पटवारी पहले भी ज्ञापन प्रशासन को दे चुके हैं, लेकिन उसके बाद भी वेतन नहीं आया। अब सभी पटवारी बुधवार से सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं।
पटवारियों ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी और एनपीसीआई का अतिरिक्त कार्य पटवारियों के अधिकार क्षेत्र के बाहर होने और वेतन ना आने के उपरांत ही कराया जा रहा है। क्योंकि पटवारी लोगों को केवल सूचित कर सकते हैं। पटवारी सूची को संबंधित ग्राम में चस्पा कर, मुनादी और व्यक्तिगत रूप से बार-बार किसानों को जानकारी दी जा रही है।
फिर भी वर्तमान में कुछ किसानों के ईकेवाईसी और एनपीसीआई नहीं कराए जा रहा है। ऐसे में कार्य प्रगति न होने के कारण एसडीएम ने तहसील जैसीनगर के कुछ पटवारियों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जिससे पटवारियों को मानसिक प्रताड़ना और मनोबल गिराने का कार्य किया गया है। पटवारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनका वेतन नहीं आएगा वह काम पर नहीं लौटेंगे। पटवारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से तहसील क्षेत्र के सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं।
जैसीनगर तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह का कहना है कि पहले जैसीनगर तहसील के सभी पटवारियों की वेतन सागर तहसील से निकलती थी। लेकिन अब उनकी आईडी अन मैपिंग कर दिया है। इस वजह से 2 माह से वेतन पटवारियों को नहीं मिला और जैसीनगर तहसील से पटवारियों के मैपिंग के लिए ग्वालियर कार्यालय पत्राचार किया गया है। जल्द ही कार्रवाई पूरी होने के बाद पटवारियों वेतन आ जाएगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में ईकेवाईसी और एनपीसीआई का कार्य प्रदेश में सभी जिलों के पटवारी कर रहे हैं। यह ऊपर से ही निर्देशित है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक