भूपेन्द्र भदौरिया, ग्वालियर। शहर में दो भाइयों के बीच बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद में बड़े भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छोटे भाई का रास्ता रोककर उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद बड़े भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर छोटे भाई और उसके दोस्त की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी छोटे भाई को थाना लेकर आई। पुलिस ने चार नामजद व एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ग्वालियर शहर के नारायण विहार कॉलोनी में रहने वाले दो सगे भाइयों में बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसको लेकर देर रात बड़े भाई ने छोटे भाई का रास्ता रोककर अपने दोस्तों के साथ उस पर फायरिंग कर दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर सभी आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। फरियादी की शिकायत पर चार नामजद और एक अन्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Read More: राज्य प्रशासनिक सेवा के 33 अफसर बनेंगे IAS: अगले सप्ताह हो जाएगा 33 अफसरों को आईएएस अवार्ड
दोनों ही भाई एसएएफ (SAF) पुलिस के जवान बताएं जा रहे हैं और यह दोनों भाई नारायण विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। पुलिस ने बताया की दोनों सगे भाइयों के बीच लंबे समय से बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। इस बात को लेकर बड़े भाई के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जानकारी हरेंद्र भदौरिया ,विवेचना अधिकारी थाना गोला का मंदिर ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक