IKIO Lighting IPO: आइकियो लाइटिंग का आईपीओ 2023 में अब तक का सबसे सफल आईपीओ साबित हुआ है. निवेशकों से मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स की वजह से आईपीओ 66.30 गुना सब्सक्राइब होने के बाद बंद हुआ है. संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा 150 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है. आईपीओ को मिले इस रिस्पॉन्स के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद है.

गुरुवार को आईकेआईओ लाइटिंग के आईपीओ में निवेश का आखिरी दिन था. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, संस्थागत निवेशकों को 42,42,592 शेयरों की पेशकश की गई थी और इसे 163.38 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया है. इस कैटेगरी में 69,40,10,148 शेयरों के लिए आवेदन आए हैं. गैर-संस्थागत निवेशकों को 32,94,445 शेयरों की पेशकश की गई.

   इस श्रेणी को 63.35 बार सब्सक्राइब किया गया है. और कुल 20,87,14,480 शेयरों के लिए आवेदन आए हैं. 76,87,037 शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं और इस श्रेणी में 10,65,64,068 शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं और इस श्रेणी को 13.86 गुना सब्सक्राइब किया गया है.

आईकेआईओ लाइटिंग ने आईपीओ के जरिए 606.5 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन कंपनी को आवेदन में करीब 40,000 करोड़ रुपए मिले हैं. आईपीओ में फ्रेश इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपये और ऑफर फॉर सेल के जरिए 90 लाख शेयर ऑफर किए गए हैं. कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 270-285 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

IKIO लाइटिंग ने एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपए जुटाए हैं. आईपीओ में करीब 16 फंडों ने निवेश किया है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, गोल्डमैन सैक्स, मालाबार इंडिया फंड और मिराए एसेट ग्लोबल जैसे एंकर निवेशक सूची में हैं.

आईकेआईओ लाइटिंग को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है. आइकियो लाइटिंग का आईपीओ ग्रे मार्केट में करीब 40 फीसदी प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में जिन निवेशकों को शेयर आवंटित किए जाएंगे उन्हें अच्छी लिस्टिंग गेन मिलने की उम्मीद है.

आईपीओ के जरिए जुटाई जा रही रकम में से कंपनी 50 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने पर खर्च करेगी. कंपनी 212.31 करोड़ रुपए से नोएडा में अपनी सहायक कंपनी आईकेआईओ सॉल्यूशन के जरिए नया प्लांट लगाएगी. शेष राशि सामान्य कॉरपोरेट कार्यों पर खर्च की जाएगी.