नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी आफिस का भूमि पूजन आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री अशोका रोड के पुराने कार्यालय आए, तभी हमने ठाना था कि बीजेपी का अपना कार्यालय हर जगह होगा. दिल्ली बीजेपी का नया दफ्तर आधुनिक तरीके से तैयार किया जाएगा जो कई तरह की सुविधाओं से लैस होगा.

जेपी नड्डा ने कहा, ये हमारे कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं हैं, ये हमारे संस्कार केंद्र हैं. हमारे पार्टी कार्यालय वास्तव में हमारे कार्यकर्ताओं के लिए ‘संस्कार केंद्र’ हैं. हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से अलग है. सारी पार्टियां विचार से शून्य की तरफ जा रही हैं जबकि हमारी पार्टी विचारों पर खड़ी है.

दिल्ली बीजेपी का नया ऑफिस पॉकेट-5 स्थित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बनाया जाएगा. यह 5 मंजिला बिल्डिंग होगी, जिसके ग्राउंड फ्लोर पर करीब 50-60 गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी. जिस जगह पर ऑफिस बनाया जाएगा, उसका कुल दायरा करीब 850 मीटर है. अपर ग्राउंड फ्लोर पर कॉन्फ्रेंस हॉल होगा. पहली मंजिल पर दिल्ली बीजेपी के महामंत्रियों और उपाध्यक्षों का दफ्तर, दूसरी मंजिल पर अलग-अलग प्रकोष्ठ और मोर्चा पदाधिकारियों के केबिन बनाए जाएंगे. टॉप फ्लोर पर दिल्ली बीजेपी का दफ्तर होगा. इसके अलावा एक कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा.