पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को संगरूर के लड्डा कोठी पहुंचे. जहां उन्होंने ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 200 जेल वार्डन को नियुक्ति पत्र दिया. इस दौरान सीएम मान ने घोषणा की लुधियाना में डिजिटल जेल बनाई जाएगी.

जिसके लिए केंद्र सरकार 100 करोड़ रुपए मंजूर किए है. इस जेल में हार्डकोर अपराधियों को रखा जाएगा. जेल के अंदर ही इन अपराधियों की पेशी के लिए कोर्ट बनाई जाएगी.

इस जेल में जज खुद जाएंगे और अपराधी की पेशी इसी डिजिटल जेल में बने कोर्ट में होगी. जिसमें निचले फ्लोर पर जज तो ऊपरी फ्लोर पर कैदी बैठेगें.

लुधियाना में बनेगी डिजिटल जेल


सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में एक सबसे बड़ी समस्या है कि जो हार्डकोर कैदी होते हैं जिनको एक जेल से अदालत तक ले जाना बड़ा मुश्किल होता है कई बार ऐसे में कई घटनाएं हो जाती हैं या फिर कैदी भाग जाते हैं इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार से और गृह मंत्रालय से 100 करोड रुपए की लागत से लुधियाना जिले में बनने वाली हाई सिक्योरिटी जेल की मंजूरी ले ली है. जो जल्द शुरू हो जाएगी मुख्यमंत्री ने कहा कि लुधियाना जिले में बनने वाली ये हाई सिक्योरिटी जेल अपने आप में खास होगी.

डिजिटल जेल में होंगे 2 फ्लोर


इस डिजिटल जेल में हार्डकोर कैदियों को रखा जाएगा और इस जेल के 2 फ्लोर होंगे पहले फ्लोर पर कैदी रहेंगे, नीचे फ्लोर पर जज साहिबान के ऑफिस और कोर्ट होगी. ताकि किसी हार्डकोर कैदी की पेशी हो तो जेल में ही होगी कैदी को बाहर ले जाने की जरूरत नहीं होगी. सिर्फ उसके से संबंधित जज साहिब जेल में आएंगे. सीएम ने बताया कि लुधियाना इसलिए चुना गया है क्योंकि पूरे पंजाब में से दो ढाई घंटे में जज साहब ने जेल में आ सकते हैं जिसके साथ यह बहुत आसान हो जाएगा क्योंकि कई कैदियों को पेशी पर ले जाना बहुत मुश्किल होता था. अब सब एक ही छत के नीचे हो जाएगा.