बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक लड़की के 2 लड़कों से अफेयर था. इस अफेयर ने युवक की जिंदगी छीन ली, तो वहीं तीन कातिल सलाखों के पीछे पहुंच गए. सनकी आशिक ने दूसरे प्रेमी को इतनी बेरहमी से मारा कि किसी का भी रूह कांप उठे. पुलिस ने इस LOVE, LIFE और मर्डर की कहानी का पर्दाफाश किया है. महबूबा के किसी और से अफेयर को लेकर यह कहानी शुरू हुई, जो सलाखें और लाश में खत्म हुई.
दरअसल, बीते दिनों एक युवक की लाश को कार सवार फेंककर रफूचक्कर हो गए थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच पुलिस को जानकारी अफेयर के बारे में मिली, जिसके बाद धीरे-धीरे कत्लकांड से पर्दा उठता गया और कातिल सलाखों के पीछे पहुंच गए.
ये हत्या यश साहू उर्फ टीनू पिता राजेश साहू उम्र 20 वर्ष सा. ग्राम लखनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा निवासी की हत्या की गई थी. पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी के लिए कोंचिग इस्टीट्यूट के CCTV कैमरा और शहर के लगभग 200 अलग-अलग स्थानों में लगे CCTV कैमरों की बारिकी से जांच की.
पुलिस ने बताया कि इसके साथ ही अन्य तकनीकी माध्यमों से भी प्रकरण के अज्ञात आरोपियों के बारे में पता लगाया गया, जिसमें सय़ साहू का चकरभाठा क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था. साथ ही उसी युवती का चकरभाठा के किसी अन्य युवक से भी प्रेम संबंध था, जिसके बारे में बारीकी से पता लगाने पर पता चला कि उक्त युवती का प्रेम संबंध चकरभाठा के राहुल नामदेव नामक युवक से था.
आरोपी राहुल नामदेव अधिकतर अपनी प्रेमिका को कोचिंग संस्था के आसपास देखने भी जाता था. उसी दौरान पता चला कि आरोपी की प्रेमिका यश साहू से भी प्रेम करती है, जिससे क्षुब्ध होकर आरोपी पूर्व में भी यश साहू को अपने प्रेमिका से दूर रहने के लिए चेतावनी दे चुका था.
इसके बाद आरोपी राहुल नामदेव दोबारा कोचिंग संस्था पहुंचा. जहां यश साहू और अपनी प्रेमिका को एक साथ देखकर आग बबूला हो गया. पहले तो अपनी प्रेमिका के साथ नोंक झोंक किया. उसके बाद यश साहू को सबक सिखाने और मारने के लिए प्लाॅन बनाया. प्लान के मुताबिक आरोपी राहुल नामदेव यश साहू को कोचिंग संस्था से बुलाकर अपने स्कूटी पर बिठाकर मारपीट करते हुए चकरभाठा ले गया.
चकरभाठा नयापारा के एक बंद पडे ढाबे में ले गया और वहां यश साहू का बेरहमी से पिटाई की गई. उसके बाद अपने अन्य साथी विनय सांडिल्य व उमेश वर्मा को भी लाठी डण्डा लेकर ढाबे में बुलवाया उसके बाद तीनों मिलकर यश साहू की लाठी डण्डा और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की. यश साहू वहीं अधमरा हो गया. उसके बाद आरोपी राहुल नामदेव को यह आभास हो गया कि यश साहू की मृत्यु हो सकती है, तब राहुल नामदेव हत्या के जुर्म से बचने के लिए यश साहू को अधमरा हालत में अपनी स्कूटी में बैठाकर चकरभाठा हाईकोर्ट मोड के पास ले गया.
इसके साथ ही वहां एक ऑटो में बैठाकर भेज दिया था, लेकिन गुम्बर चौक के सिरगिट्टी के पास युवक की लाश मिली. आरोपी मृतक के मोबाइल फोन को चेक करने के बहाने रखा हुआ था, लेकिन परिजनों और दोस्तों के बार-बार काॅल आने से मोबाइल को वापस किया.
प्रकरण के मुख्य आरोपी राहुल नामदेव द्वारा अपने अन्य साथियों विनय सांडिल्य व उमेश वर्मा के साथ मिलकर त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते यश साहू की बेरहमी से मारपीट कर हत्या की. प्रकरण के सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से पतासाजी कर घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया. घटना में प्रयुक्त बेल्ट, लकडी का डण्डा और घटना में प्रयुक्त स्कूटी और मारूती ब्रेजा कार को जब्त कर तीनों आरोपियों को यश साहू की हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक