लोकेश प्रधान,बरमकेला. मोबाइल फोन का उपयोग जितना लाभदायक है उतना ही हानिकारक है. बाइक चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना जिंदगी के लिए घातक होता जाता रहा है. इसी मोबाइल फोन का वाहन चलाने के दौरान इस्तेमाल करने से कितने लोगों की जान जा चुकी है. ताजा मामला बरमकेला से सामने आई है, जहां तड़के सुबह 5 बजे एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक मोबाइल फोन पर बात करते हुए सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में जा घुसा है.
युवक के बाइक का रफ्तार इतना तेज था कि चाह कर भी वह ब्रेक नहीं लगा सका और भिखमपुर गांव के पास रोड़ किनारे बिगड़े ट्रैक्टर की ट्राली में जा टकराया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. और इस तरह बाइक चलाने के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल से एक और युवक की जान चली गई. युवक का नाम सहदेव साहू है.
जानकारी के मुताबिक सरिया पुलिस शव को घटनास्थल से उठाकर अस्पताल ले गई है. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक युवक के परिजन भी बरमकेला में पोस्टमार्टम के लिए पहुंच गए है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.