Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओ को राहत प्रदान करने के लिए 31 मई को सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रथम 100 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की घोषणा की थी। जयपुर डिस्काॅम द्वारा इस घोषणा की पालना करते हुए माह जून, 2023 की शुरू हुई बिलिंग में घरेलू उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ मिलना प्रारम्भ हो गया है।
जयपुर डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशक आर.एन.कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना का लाभ दिए जाने के लिए बिलिंग साफ्टवेयर में आवश्क बदलाव कर बिलिंग का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उन्होंने बताया कि सरकार की घोषणा के अनुसार एक जनाधार से लिंक एक ही घरेलू विद्युत कनेक्षन पर इस योजना का लाभ देय होगा।

जयपुर डिस्काॅम में लगभग 40 लाख 61 हजार घरेलू विद्युत उपभोक्ता है, जिनमें से अभी तक 26 लाख 66 हजार 353 उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ लेने के लिए मंहगाई राहत कैम्प में पंजीकरण करवाया है।
बिलिंग एजेन्सी द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के अनुसार कुछ उपभोक्ताओं ने एक जनाधार से एक से अधिक कनेक्षन का पंजीकरण करवाया है, जिसके अनुसार 68112 जनाधार से 141082 के.नम्बर पंजीकृत हुए हैं, ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं को परीक्षण पश्चात ही इस योजना का लाभ देय होगा।
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री
निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू अनुदान) में अब 100 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य होने के साथ ही समस्त घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट्स प्रतिमाह से अधिक उपभोग होने पर भी पहले 100 यूनिट्स बिजली निःशुल्क दी जाएगी। इसी प्रकार 200 यूनिट्स प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के पहले 100 यूनिट्स निःशुल्क बिजली के साथ 200 यूनिट्स तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज एवं अन्य सभी शुल्क भी माफ़ होंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Bihar News: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार भाजपा में बड़े बदलाव की तैयारी, जल्द दिख सकता है असर!
- RSS की समन्वय बैठक आज : तैयारियां पूरी, लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले, सीएम और संघ प्रमुख हो सकते हैं शामिल
- Bihar News: चुनावी वर्ष में बिहार कांग्रेस ने किए बड़े बदलाव, 40 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति,देखें पूरी लिस्ट…
- भारत समेत पूरी दुनिया में डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ आज से लागू, व्हाइट हाउस बोला- इफेक्टिव इमीडीएटली, शेयर बाजार में मची खलबली, जानें इंडिया पर क्या होगा असर?
- MP Morning News: सौरभ शर्मा समेत साथियों को मिली जमानत मामले में सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, नए लोगो को पार्टी से जोड़ने की कला सीखेंगे कांग्रेस जिलाध्यक्ष, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आज के कार्यक्रम