एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड के गोरमी इलाके में एक बार फिर शादी वाले घर में आगजनी का मामला सामने आया है। जहां पर संभावित सिलेंडर फटने से तीन मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि घर मालिक, पत्नी और उसकी शादीशुदा बेटी पूजा जिंदगी और मौत से जूझ रही।
जानकारी के अनुसार भिंड जिले के गोरमी इलाके के कचनाव कला पंचायत की आने वाले मजरा दले का पुरा में अखिलेश कर्ण के घर में उनके बेटे अरविंद की 17 जून को फलदान और 22 को बरात जानी थी, जिसके लिए घर में मेहमान आए हुए थे और शादी मैं खाना बनाने के लिए सिलेंडर रखे हुए थे, जिसमें आज सुबह अचानक घर में आग लग गई और उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया और आग लगने से 3 मासूम बच्चे जिनमें 4 साल का कार्तिक, 6 साल की बच्ची भावना और 5 साल की बच्ची परी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। परिवार के मुखिया अखिलेश कर्ण को ग्वालियर रेफर किया गया है। अखिलेश की पत्नी विमला और बेटी पूजा का गोरमी चिकित्सालय में इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच कर रही है कि घर में आग कैसे लगी।
बता दें 4 महीने पहले कचनाव कला गांव में ही बीती 20 फरवरी को अमर सिंह के शादी बाले घर में सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। जिसमें गंभीर हालत में जले हुए 5 लोगों की इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स अस्पताल में मौत हो गई थी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक