कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म Satyaprem ki Katha के प्रमोशन में बिजी है. यह एक ड्रामा फिल्म है जो लोगों को काफी एंटरटेन करेगी. कियारा इस फिल्म के प्रमोशन के लिया The Kapil Sharma Show के सेट पर पहुंचीं, जहां उनकी मां और सासू मां दोनों नजर आए थीं. एक्ट्रेस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. खास बात यह है की दोनों मम्मी ने कियारा का बेहद खयाल रखा, जो लोगों के दिल को छू लिया.
शो में कियारा की सास के साथ उनकी जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली. पहला मौका है जब शादी के बाद कियारा अपनी किसी फिल्म को प्रमोट करने निकली हैं वो भी परिवार के सदस्यों के साथ. जाहिर है कपिल कियारा से उनकी शादी को लेकर भी तमाम सवाल पूछने वाले हैं, यह भी एक कारण है की उन्होंने अपनी सास और मम्मी को साथ लाया है.
गुलाबी साड़ी में दिखी कातिल
वैसे तो कियारा सभी ड्रेस में बेहद सुंदर लगती हैं पर इस बार वह गुलाबी साड़ी में कहर ढा रहीं थी. फॉलिंग पल्ला उन पर बेहद खूबसूरत दिख रहा था. गुलाबी साड़ी के साथ उन्होंने क्रीम कलर का ब्लाउज पहना था और कानों में बड़े झुमके पहन कर अपना लुक कंप्लीट किया था.
इस महीने होगी रिलीज
कियारा और कार्तिक की सत्यप्रेम की कथा इसी महीने 29 जून को रिलीज होने वाली है. Film का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिससे साफ है कि ये एक रोमांटिक ड्रामा है जो यकीनन लोगों को काफी पसंद आने वाली है. फिल्म की रिलीज से पहले कार्तिक आर्यन की फीस को लेकर भी चर्चे खूब हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि कार्तिक ने इसके लिए 25 करोड़ तक चार्ज किया है, जो इस फिल्म के बजट का आधा हिस्सा है.