लुधियाना कैश लूट (ludhiana robbery cash) मामले में बड़े खबर सामने आ रही है। पता चला है कि पुलिस ने कैश वैन को मुल्लापुर दाखा से रिकवर कर लिया है। कैश वैन से 2 हथियार भी बरामद किए गए है, जो सिक्योरिटी गार्ड के होने की संभावना है।
हालांकि बरामद की वैन से करीब 7-8 करोड़ लुटेरे अपने साथ ले गए है जबकि करीब 4 करोड़ गाड़ी में छोड़कर फरार हो गए। वहीं पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि उक्त एजेंसी अलग-अलग बैंकों से कैश इकट्ठा करके ए.टी.एम. में जमा करवाती है। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस तैनात है, जो मामले की जांच कर रही है।
क्या है मामला
लोधी नगर स्थित सी.एम.एस. कंपनी (सिक्योरिटी कंपनी) के स्ट्रोंग रूम में देर रात हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया। यहां देर रात करीब 2.30 बजे हथियारबंद लुटेरे एजेंसी में आए और गन प्वाइंट पर नकदी लूट ले गए, जो कि करोड़ों रुपए की बताई जा रही है। यह एजेंसी अलग-अलग बैंकों से कैश इकट्ठा करके ए.टी.एम. में जमा करवाती है। लुटेरों द्वारा लूटा कैश स्ट्रोंग रूम में से नहीं बल्कि गाड़ी से लूटा गया था, जिसकी जानकारी लुटेरों को थी और कंपनी के बाहर पड़ी गाड़ी ही लुटेरे लूट कर ले गए। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
- फर्जी तरीके से जमीन नामांतरण का खेल, पूर्व मंत्री ने पटवारियों के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल, जानिए क्या कहा?
- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में ‘संजू बाबा’: जमीन पर बैठकर ली चाय की चुस्की, कहा- मुझे अपने साथ ऊपर चलने कहेंगे तो…, मंत्री कैलाश और द ग्रेट खली भी हुए शामिल
- लखनऊ विवि और पुलिस ने निकाली पिंक स्कूटी रैली, महिला सुरक्षा का दिया संदेश
- Mahindra Bolero Neo+: बड़ी फैमिली के लिए बजट में एक भरोसेमंद और किफायती SUV, जानें इसकी कीमत और खासियतें
- CM हेल्पलाइन के शिकायत का निपटारा करने में हरदा अव्वल, मुख्य सचिव ने की कलेक्टर की तारीफ