लव मैरिज कर पति पछता रहा है. आए दिन पत्नी मरने की धमकी देती है. दो बार प्रयास भी कर चुकी है. पति को तलाक देने के लिए ₹30 लाख की मांग की. जब पति उसमें भी तैयार हो गया तो ससुर ने शर्त रखते हुए अपने लालच के पैमाने को बढ़ाते हुए रकम को 50 लाख कर दिया और फ्लैट की मांग भी की. दामाद ने इन सब चीजों को देने से मना कर दिया तो उसके घर में आग लगा दी. उसके माता-पिता और छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी. पूरा मामला शुक्रवार 9 जून का है.
सूरत के 30 वर्षीय गुणवंत उर्फ गणपत मगनभाई लाडुमोर, अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ दीपदर्शन स्कूल, देलाडवा गांव में रहते हैं. वे भवन सौंदर्यीकरण का काम करते हैं. चार साल पहले वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने समाज की निधि के संपर्क में आया. दोनों में दोस्ती के बाद प्यार हुआ और अपने बड़ों की इजाजत से 19 मई 2021 को शादी कर ली.
यूके जाना चाहती थी पत्नी
निधि आत्महत्या करने और परिवार को फंसाने की धमकी देती थी. पिछली दिवाली जब वह रेलवे फाटक की तरफ आत्महत्या करने जा रही थी तो पुलिस ने उसे रोक लिया और गुणवंत को सूचना दी. गुणवंत ने अपनी सास ससुर को सूचित किया और वे उसे कुछ दिनों के लिए अपने घर ले गए, लेकिन उसके बाद लौटी निधि ने फिर धमकी दी और तलाक देकर यूके जाने का कहकर खर्चा मांगने पर गुनवंत से खर्च के 30 लाख की मांग की. गुनवंत रुपये देने को भी तैयार था.
ससुर ने और अधिक डिमांड की तो युवक ने मना कर दिया
निधि 50 लाख रुपए की डिमांड कर रही थी. इसी बात को लेकर निधि के माता-पिता का गुणवंत के घर पर काफी देर तक झगड़ा हुआ. निधि को तलाक के लिए 45 लाख रुपये देने के लिए तैयार हो गया था. अगले दिन ससुर रमेशभाई ने गुणवंत को फोन किया और 50 लाख रुपये और वेसु में 2-बीएचके फ्लैट की मांग की, गुणवंत ने मना कर दिया. ससुर ने धमकी दी कि अगर तुम अपने परिवार को बचा सकते हो तो बचा लो, मैं आ रहा हूं. ससुर ने उसके घर में आग लगा दी है. गुणवंत जब घर पहुंचा तो घर में आग लगी हुई थी और धुएं का गुब्बार निकल रहा था. इस मामले में पुलिस ने रमेशभाई को गिरफ्तार कर लिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक