प्रतीक चौहान (Mo-9329111133). RPF ने एक यात्री को ट्रेन में छुटे कुल 7.8 लाख की कीमत की ज्वेलरी और कैश लौटाए है. उक्त यात्री ने इस बैग को ट्रेन में ही छोड़ दिया था, जिसे आरपीएफ ने अगले स्टेशन में खोजकर लौटाया.
9 जून को DSCR से सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन नंबर 09058 समर स्पेशल बेंगलुरु से उधना के कोच B/1 बर्थ नंबर 10,11,13 तथा PNR 4803598748 पर एक जामुनी रंग का बैग औवर कैरी (छुट गया है) हो गया है जिसे उतारना है. इसकी सूचना पर तुरंत ASI अनूपसिंह छायल साथ में आरक्षक रामकुमार MSF विजय भोई ने तुरंत कोच अटेंड कर उक्तबैग को उतारकर RPF BIRD ऑफिस लाए.
जिसे 2 पंचों के समक्ष खोलकर वीडियोग्राफी के साथ चेक किया जिसमें 1 सोने का मंगलसूत्र 45 ग्राम कीमत 250000 तथा सोने की दो अंगूठी 10/15 ग्राम कीमत 150000, एक सोने की चेन 15 ग्राम कीमत 80000, एक सोने की माला 15 ग्राम कीमत 80000, एक सोने की नाक की नथ 6 ग्राम कीमत 20000, और एक सोने का लक्ष्मी हार 15 ग्राम कीमत 80000 यानी टोटल 660000 तथा 122800 रुपए नगद कुल रकम 782800 थे.
इतना ही नहीं बैग में एटीएम कार्ड तथा पहनने के कपड़े मिले जिसे यात्री नाम शैलेश पांडुरंग करंजे उम्र 48 वर्ष पता 1/3 सत्यनारायण सोसायटी नेहरू नगर कांजुरमार्ग (पूर्व) मुंबई बताया. उक्त यात्री ने BMC में कर्मचारी को फोन पर बुलाया तथा 2 पंचों के समक्ष उक्त बैग खुलवाकर चेक कराया यात्री ने अपना बैग पहचाना और स्वीकार किया कि वह उसी का है व सामान चेक किया जिसमें उक्त रकम व नकद रकम सब बराबर निकले जिसमें उसने बताया कि सोने के आभूषण उनकी माता जी चंद्रलेखा पांडुरंग करंजे के 30 से 40 साल पुराने हैं और नगद ₹122800/- उनकी काजू की फसल के हैं. इसके अलावा उस बैग में कपड़ों के अलावा और कोई सामान नहीं था जिसे 2 पंचों के समक्ष सुपुर्दगी पंचनामा बनवाकर बैग सुपुर्द किया जिसमें उक्त यात्री ने कोई शिकायत नहीं किया व इस सराहनीय कार्य हेतु RPF विभाग का शुक्रिया अदा किया.