हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर जन्मदिन मनाने वाले दो आरोपियों को जूनी इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि जन्मदिन मनाने के आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया था। वहीं दोनों आरोपी पूर्व में भी लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुट गई है।
बता दें कि पिछले दिनों इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र और राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक सिलसिलेवार चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में आरोपी यश ठाकुर और हितेश सोनी को जूनी इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास जन्मदिन मनाने के लिए पैसे नहीं थे, जिसके बाद आरोपी ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया और जन्मदिन मनाया था।
इंजीनियर युवक ने पुल से कूदकर दी जानः नौकरी नहीं मिलने से था डिप्रेशन में
यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपियों ने लूटे हुए चैन को एक सुनार को बेचा था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आरोपी से बारीकी से पूछताछ में जुटी है। दोनों आरोपियों के पूर्व में भी पुलिस रिकॉर्ड दर्ज हैं। पुलिस का मानना है पूछताछ के बाद और भी चेन स्नेचिंग की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। फिलहाल पकड़े गए दोनों ही आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक