Noida News: नोएडा. थाना फेज-2 क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को रात में सोते समय सपना आया कि पति उसकी मां की चाकू से गला काटकर हत्या कर रहा है. नींद से जागी पत्नी ने देखा तो पति उसके पास सो रहा था. पत्नी ने पति के तकिए के नीचे तलाशी ली तो देखा कि उसके नीचे चाकू रखा है.

 उसने पुलिस को फोन किया और शिकायत की कि उसका पति उसकी मां की हत्या करने के इरादे से तकिए के नीचे चाकू लेकर बैठा है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला की मां सैकड़ों किलोमीटर दूर रहती है. जब पुलिस ने पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे लगातार सपना आ रहा था कि उसकी पत्नी के किसी और से संबंध हैं.

  जब उसने एक तांत्रिक से बात की तो उन्होंने कहा कि तकिए के नीचे लोहे का चाकू रखकर सोने से सपना आना बंद हो जाएगा. इसलिए वह चाकू लेकर सो रहा था. हालांकि इस मामले में केस दर्ज नहीं हुआ है.

बुरे सपने देखें तो मात्र पांच उपाय करें :-

प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दें.

शनि मंदिर में जाकर पांच शनिवार छाया दान कर दें.

अपने सिर के आसपास से 7 बार एक पानीदार नारियल वार कर उसे किसी देवस्थान पर जला दें.

मंदिर में सीदा दान कर दें.

काल और सफेद कंबल अपने उपर से 21 बार वार कर उसे किसी गरीब को दान कर दें.