नितिन नामदेव, रायपुर. तेलीबांधा थाना से कुछ ही कदम दूरी पर प्रेमिका पान पैलेस में शुक्रवार रात जमकर हंगामा हुआ. नशे में धुत्त युवकों ने रात में यहां जमकर उत्पात मचाया. जिसके बाद पान दुकान संचालक और युवकों के बीच मारपीट हुई. ये विवाद बाद में बलवा में तब्दील हो गया. विवाद बढ़ने के बाद दोनो गुटों से आए लड़कों के हाथापाई हो गई. बीच सड़क में कार में तोड़फोड़ भी गई.
जानकारी के मुताबिक नशे में धुत्त कुछ युवक कार में आए और प्रेमिका पान पैलेस के पास अपनी कार पार्क कर दी. पार्किंग को लेकर पान पैलेस के संचालक ने कार हटाने कहा, जिस पर युवक गुस्सा हो गए और दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे. पान पैलेस गुट के भी कुछ लड़के आये और युवकों से मारपीट करने लगे. देखते ही देखते विवाद बढ़ता गया. कुछ देर में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.