कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में 5 जून को बेसबॉल की नेशनल प्लेयर रही संजना बरकड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में लव जिहाद एंगल सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने रीवा से आरोपी अब्दुल मंसूरी उर्फ़ राजन को गिरफ्तार किया। अब्दुल के ब्लैकमेल करने के बाद ही संजना ने आत्मघाती कदम उठाया था। वहीं अब इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने संजीवनी नगर थाने का घेराव कर मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर दोषी को फांसी की सजा दिलाने और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है।  

बेसबॉल की नेशनल प्लेयर का खुदकुशी मामला: आरोपी राजन उर्फ अब्दुल मंसूरी गिरफ्तार, ब्लैकमेल से परेशान होकर संजना ने लगाई फांसी   

बता दें कि मूलतः सिवनी जिले की रहने वाली बेसबॉल प्लेयर संजना बरकड़े (Sanjana Barkade) ने लव जिहाद का शिकार होने के बाद अपनी जान ले ली थी। रीवा जिले के रहने वाले मुस्लिम आरोपी अब्दुल मंसूरी ने खुद की पहचान हिन्दू बताकर  संजना से दोस्ती की और असली पहचान उजागर होने के बाद संजना पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। अब्दुल मंसूरी ने अपना नाम राजन बताकर संजना को जाल में फंसाया और दोनों के बीच हुई मुलाकातों के दौरान पर्सनल फोटोज और वीडियोस रिकॉर्ड कर लिए।  जब संजना को मालूम हुआ कि राजन असल में हिंदू नहीं मुस्लिम है तो उसने दोस्ती तोड़ दी, इसके बाद अब्दुल ने अपने जिहादी मंसूबे को पूरा करने के लिए घाटियां हरकतों को अंजाम देना शुरू कर दिया। उसने वीडियो और चैट को सोशल मीडिया में वायरल कर दिए। 

लव जिहाद का शिकार हुई नेशनल बेसबॉल प्लेयर ! परिजन का आरोप- राजन खान की प्रताड़ना से तंग आकर दे दी जान

ब्लैकमेल और धमकियों से परेशान होकर संजना ने 5 जून को जबलपुर के संजीवनी नगर इलाके के गंगासागर में किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  जब उसने यह कदम उठाया तब उसके माता-पिता सिवनी के हर्रई में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। संजना जबलपुर के मानकुंवर बाई कॉलेज में BA सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी और नेशनल बेसबॉल प्लेयर थी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

MP में बेसबॉल की नेशनल प्लेयर ने की खुदकुशी: फंदे से लटककर दी जान, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus