
Rajasthan News: 66वें नेशनल स्कूली गेम्स में नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले गए शतरंज के मुकाबलों में राजस्थान के स्कूली शिक्षा विभाग की टीम के दो खिलाड़ी उदयपुर के प्रणय चोर्डिया (द स्टडी सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बाड़ी, उदयपुर) एवं बीकानेर की युक्ति हर्ष (राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हर्षों का चौक, बीकानेर) ने व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश को गौरवांवित किया है। स्कूल गेम्स फैडरेशन आफ इंडिया के बैनर तले शतरंज के मुकाबलों में पहली बार शिरकत कर रही राजस्थान की टीम के ये दो युवा सितारे, छात्र और छात्रा वर्ग में अपने-अपने बोर्ड पर अविजित रहे।

उल्लेखनीय है राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी विद्यालयों में ‘नो बैग डे‘ और ‘चैस इन स्कूल‘ एक्टिविटीज के नवचार लागू किए गए हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेशभर में ‘चैस इन स्कूल एक्टिविटी‘ के तहत सरकारी विद्यालयों के 38 लाख 21 हजार 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज किया गया। नेशनल स्कूल गेम्स में पहली बार भाग लेने गई प्रदेश की टीम के लिए प्रणय चोर्डिया और युक्ति हर्ष की स्वर्णिम चालों को इन नवाचारों से जोड़कर देखा जा सकता है।
प्रणय चोर्डिया ने जहां प्रथम बोर्ड पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सभी छः राउंड की बाजियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर पूरे छः अंक हासिल किए, वहीं युक्ति हर्ष ने पांच बाजियों में से तीन में जीत और दो ड्रा के साथ 4 अंक अर्जित करते हुए व्यक्तिगत स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘नहीं बर्दाश्त किया जाएगा करप्शन’, CM धामी की अधिकारियों को दो टूक, जानें अब तक कितने रिश्वतखोर चढ़े विजिलेंस के हत्थे
- IIT भिलाई-छत्तीसगढ़ इंडस्ट्री कॉन्क्लेव : CM साय बोले- छत्तीसगढ़ में बड़े निवेश से खुलेंगे रोजगार के अवसर
- राणा सांगा के खिलाफ बयानबाजी पर दिग्विजय ने जताई चिंताः बोले- उनके जैसे वीर हमारे इतिहास में बहुत कम, वक्फ संशोधन बिल को बताया सरकार का कुटिल प्रयास
- Small Savings Scheme: ब्याज दरों पर आया ये अपडेट, जानिए रेट बढ़े या घटे…
- ISRO की एक और कामयाबी: सबसे भारी रॉकेट के लिए पावरफुल इंजन का किया सफल परीक्षण, जिसे देख दुनिया रह गई भौचक्की