इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के एक हजार रुपए प्रदेश की बहनों के खाते में ट्रांसफर किए। वही खंडवा के सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में आधार कार्ड से फोटो मैच नहीं होने के कारण 5 महिलाओं को लाडली बहन योजना के लाभ से वंचित होना पड़ा। ये देख यहां के बीजेपी के स्थानीय पार्षद सोमनाथ काले ने अपने खाते से पांच लाडली बहनों के खाते में एक – एक रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी। उन्होंने कुल पांच महिलाओं के खाते में 5000 रुपए की राशि ट्रांसफर की।
दरअसल खंडवा के वार्ड क्रमांक 17 सरदार वल्लभाई पटेल के पार्षद सोमनाथ काले ने वार्ड में जिन महिलाओं का लाडली बहना में पंजीयन नहीं हो पाया था, उन पांच महिलाओं प्रिया नवीन देवराय, विद्या चौहान, फिरदोस मोहसीन, गायत्री कन्नौजे, विनती मिश्रा के खाते में ऑनलाइन एक-एक हजार रुपए की राशि जमा करते हुए कहा कि जब तक इन्हें लाडली बहना का शासकीय रूप से लाभ प्राप्त नहीं होगा तब तक इनके खाते में प्रतिमाह वह एक हजार रूपए की राशि जमा करेंगे।
लोक नृत्य पर जमकर थिरके स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी
अनिल सक्सेना, रायसेन। इधर मध्य प्रदेश के रायसेन में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। वे यहां लोक नृत्य जमकर थिरकते दिखे। साथ ही पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने भी उनके साथ नृत्य किया। जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा भी डांस करते नजर आये। बता दें कि स्थानीय वन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा है, इस दौरान ये नजारा देखने को मिला।
लाडली बहना योजना LIVE: CM शिवराज ने की बड़ी घोषणा, कहा- योजना के तहत मिलेंगे 3000
भाई शिवराज ने बहनों को दी सौगात
बता दें कि जबलपुर के गैरिसन मैदान में आयोजित कार्यक्रम से सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से लाडली बहना योजना की पहली किश्त डाली। सीएम ने 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में एक हजार दो सौ पचास करोड़ रुपए ट्रांसफर किए।
धीरे-धीरे बढ़ेगी राशि
इस दौरान सीएम ने बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि बहनों के खातों में अभी 1000 रुपए प्रतिमाह राशि डाल रहे हैं। लेकिन अभी तो ये अंगड़ाई है। समय के साथ धीरे-धीरे मैं यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये तक ले जाऊंगा। राशि धीरे-धीरे बढ़ेगी। अभी हजार रुपए फिर 1500, फिर 1750, फिर 2000, फिर 2500, फिर 3000 दिए जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक