शब्बीर अहमद, भोपाल। कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की जीत की पटकथा लिखने वाले डीके शिवकुमार एमपी दौरे पर आए और बयानों से मध्यप्रदेश का सियासी तापमान बढ़ा गए। इस बात पर भी लगभग मुहर लगा गए की वो आने वाले एमपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति बनाते नजर आएंगे।

कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के बाद से लगातार ये खबर आ रही थी की कर्नाटक के डिप्टी सीएम अब एमपी में खेवनहार बनकर प्रदेश में कांग्रेस की नैया पार लगाएंगे। जीत के बाद डीके शिवकुमार एमपी के दो दिवासीय दौरे पर आए और दतिया के प्रसिद्ध पीताम्बरा पीठ और महाकाल मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। एमपी में भी पार्टी की जीत का दावा किया। कहा कि मध्यप्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है।

Read more: प्रियंका के MP आगमन पर BJP ने साधा निशानाः वीडी शर्मा बोले- महिलाओं के प्रति नेताओं के क्या दृष्टिकोण हैं देख लीजिए, कोई आइटम कहता है तो कोई टंच माल

कर्नाटक और मध्यप्रदेश में कई समानताए भी हैं जैसे 2018 में दोनों जगह सरकार कांग्रेस ने बनाई लेकिन कुछ वक्त के अंतराल के बाद दोनों राज्यों से कांग्रेस की सरकार गिर गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं ने ऑपरेशन लोटस चलाकार दोनों जगह कांग्रेस ने सरकार गिराई। डीके शिवकुमार के जीत के दावों पर बीजेपी ने पटलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का जिन्ना प्रेम सबको पता है। कर्नाटक के हिन्दू ने कांग्रेस को भूल से वोट दे दिया। कांग्रेस ये ना समझे उनके पाप धूल गए है। 14 से 15 महीने सरकार चलाकर दिखाए कांग्रेस, फिर देखे क्या होता है। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दावा किया है की एमपी में डबल इंजन की ही सरकार रहेगी।

Read more: MP की सियासतः कांग्रेस में टिकट को लेकर नया क्राइटेरिया, नेता प्रतिपक्ष गोविंद बोले- सिर्फ पावरफुल प्रत्याशियों को देंगे टिकट

कर्नाटक और मध्यप्रदेश में कई समानता हैं लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है की क्या कर्नाटक की तरह एमपी के रिजल्ट आएंगे। इसके लिए 6 महीना का इंतजार करना होगा, लेकिन ये साफ हो गया है कि एमपी के चुनाव में डीके शिवकुमार के अनुभव कांग्रेस फायदा लेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus