आज का पंचाग. दिनांक 12.06.2023, शुभ संवत 2080, शक संवत 1945, सूर्य उत्तरायण, आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष नवमी तिथि (दिन में 10 बजकर 34 मिनट तक), सोमवार, उत्तर भाद्रपद नक्षत्र (दोपहर में 01 बजकर 49 मिनट तक) चंद्रमा मीन राशि में. राहुकाल दिन को 07 बजकर 02 मिनट से 08 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल-

मेष राशि – आज घरेलू पूजा पाठ में समय बिताएंगे, घरेलू या मित्रों के साथ मार्केट जाने का प्लान. मूल्यवान वस्तु क्रय कर सकते हैं. उपाय- ऊॅं गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें. पौधे का दान करें. इलायची खायें और खिलायें.

वृषभ राशि – उलझन के बावजूद कार्य हो जायेगा, धैर्य रखें. एकाग्रता के साथ दोस्ती कम करना होगा. बड़ो की बात मानें. उपाय- गणपति स्त्रोत का जाप करें. गणेशजी को दूबी चढ़ायें.

मिथुन राशि – अनुशासनहीनता के कारण पारिवारिक तनाव. संतान को लेकर मानसिक कष्ट. पितातुल्य व्यक्तियों से वैचारिक मतभेद तनाव दे सकता है. उपाय- प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प और शक्कर मिलाकर अर्घ्य देते
हुए ऊॅं घृणि सूर्याय नमः का जाप करें. गुड़, गेंहू का दान करें. आदित्य ह्रदय स्त्रोत का पाठ करें.

कर्क राशि – आवास से संबंधित समस्या पर कार्य करेंगे. प्रयास से समाधान भी प्राप्त कर लेंगे. आज का दिन अपेक्षाकृत बेहतर होगा. निवृत्ति के लिए – ऊॅं नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. श्री सूक्त का पाठ करें. धूप दीप जलायें.

सिंह राशि – शुभ सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे, कार्य व्यापार में बेहतर बने रहेंगे. अपनों के बीच सामंजस्य बढ़ेगा. उपाय –
बच्चों को टॉफियॉ खिलायें. मंगल के मंत्र का जाप करें.

कन्या राशि – कुछ अलग करने की सोच रहेगी. सहजता, अनुकूलता और सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा. दिन सामान्य से शुभ फलकारक. उपाय- फलों का दान करें. गणपति के मंत्रों का जाप कर दिन की शुरूआत करें.

तुला राशि – लाभ की बेहतर संभावनाएं बनी हुईं हैं. यात्रा संभव है. साहस पराक्रम बना रहेगा. दिन उत्तम फलकारक. उपाय- सूर्य को जल चढ़ाकर दिन की शुरुआत करें. गेंहू भिगाकर गाय को खिलायें.

वृश्चिक राशि – महत्वपूर्ण चर्चाओं में प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं. मान सम्मान में वृद्धि होगी. सभी को साथ लेकर चलने में सफल होंगे. उपाय करें. शंकरजी पर दूध चढ़ायें. चीनी का दान करें.

धनु राशि- जिम्मेदारीपूर्ण व्यवहार से सभी को प्रभावित करेंगे. भाग्य की प्रबलता बनी रहेगी. मनोबल बढ़ेगा. शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. उपाय – बड़ो का आर्शीवाद के साथ दिन की शुरुआत करें. लड्डू का दान करें.

मकर राशि – घर परिवार में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. हर्ष आनंद का वातावरण रहेगा. साझेदारी बेहतर होगी. अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. उपाय करें – शनि के मंत्र का जाप करें. बीमार जरूरतमंद को दवाई दान करें.

कुंभ राशि – कार्य व्यापार में लाभ के अवसर बने रहेंगे. बाधाएं आएंगी लेकिन उनका हल भी निकल जायेगा. परेशान ना हों. समय के प्रबंधन पर जोर दें. उपाय करें. कन्याओं को खट्टी वस्तुए खिलायें. हरी वस्तुओ का दान करें.

मीन राशि – वरिष्ठ से सहयोग प्राप्त करते रहेंगे. प्रबंधकीय कार्यों में अच्छा करेंगे. प्रेम में सफलता मिलेगा. प्रियजन से भेंट होगी. संतान से शुभ समाचार संभव है. उपाय – हरी मूंग का दान करें. आहार का संतुलन रखें.

-पंडित प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.