IndiGo Flight News: अमृतसर से अहमदाबाद जा रहे इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को पाकिस्तान डायवर्ट किया गया. पाकिस्तान में लाहौर के पास विमान दाखिल हो गया, जिसकी वजह खराब मौसम बताया गया है.
घटना 10 जून की है, जब खराब मौसम की वजह से इंडिगो का एक विमान अस्थायी रूप से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. जानकारी के मुताबिक, इंडिगो का विमान शनिवार को शाम करीब साढ़े सात बजे लाहौर के उत्तर में दाखिल हुआ और रात आठ बजकर एक मिनट पर भारत लौटा.
घटना की जानकारी देते हुए इंडिगो के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “खराब मौसम के कारण, इंडिगो की एक फ्लाइट कल (10 जून) अस्थायी रूप से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गई. उड़ान अमृतसर से अहमदाबाद के लिए निर्धारित थी.
एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने अपने बयान में कहा कि अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-645 खराब मौसम की वजह से अटारी से पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र की ओर डायवर्ट की गई.
इस दौरान पाकिस्तान के साथ अमृतसर का टेलीफोन के जरिए एटीसी के जरिए अच्छा तालमेल रहा. चालक दल आर/टी पर लगातार पाकिस्तान के संपर्क में था और बाद में फ्लाइट को अहमदाबाद में सुरक्षित उतारा गया.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक