रायपुर। राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई है. नदीम अंसारी, शाहबाज अंसारी और फैजल आजम की डूबने से मौत हो गई है. परिवार में मातम पसर गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक गाजीनगर बीरगांव के निवासी थे. माना थाना पुलिस और SDRF के गोताखोर शव तलाशने में जुटे हैं. माना थाना क्षेत्र का मामला है.

बताया जा रहा है कि 1 के बाद 1 तीन युवक डूबते गए और 4 था दोस्त लोगों से उनके दोस्तों को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाते रहे. थोड़ी देर बाद 1 युवक ने बचाने की कोशिश भी की, लेकिन वो उसमें कामयाब नहीं हो सका.

इसके पहले भी हो चुके हैं हादसे

इस Blue Water प्वाईंट में नहाने के दौरान इसके पहले भी हादसे हो चुके हैं. अप्रैल 2023 में ही नकटी गांव स्थित ब्लू वाटर में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी. यह घटना उस समय हुई थी जब नहाते समय वह सेल्फी ले रहा था. मृतक की पहचान कुशालपुर पुरानी बस्ती निवासी शरील उपाध्याय(16) के रूप में हुई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus