WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया और इसी के साथ एक बार फिर ICC ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. फाइनल में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखकर कई सवाल उठने लगे हैं. टॉस के बाद गेंदबाजी का फैसला, खराब बल्लेबाजी और फिर ढीले शॉट खेलना, बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. कप्तान रोहित शर्मा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन्हीं सवालों के घेरे में नजर आए. उन्होंने टीम इंडिया की हार के कारणों के बारे में बात की.
विकेट अच्छा था लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की
रोहित ने साफ कहा- विकेट अच्छी थी, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की. हमारी तरफ से बहुत सारे लूज शॉट्स. हम साझेदारी नहीं बना सके. रोहित ने अनुभवी खिलाड़ियों की नाकामी पर कहा- आप उन्हें यह नहीं बता सकते कि कैसी बल्लेबाजी करनी है. यह आपके अनुभव पर निर्भर करता है। अगर आप मानसिक रूप से नहीं हैं तो आप खेल हार जाएंगे.
अगर आपके शीर्ष के 5-6 बल्लेबाज काम नहीं कर रहे हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ेगा. शीर्ष क्रम का नहीं चल पाना हमारे लिए नुकसान दायक रहा. ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए काम किया. उन्होंने हमसे खेल छीन लिया, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमने अपनी एकाग्रता खोई है. मेरे लिए फाइनल जीतने से ज्यादा जरूरी सीरीज जीतना था.
डब्ल्यूटीएफ फाइनल को तीन मैचों की सीरीज बनाने के सवाल पर रोहित ने कहा- तीन मैचों की सीरीज एक अच्छा विकल्प होगा. अगले चक्र के फाइनल में अगर तीन मैचों की सीरीज होती है तो वह आदर्श होगी. आईपीएल के तुरंत बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के सवाल पर रोहित ने कहा- हमारे पास 20-25 दिन होते तो बेहतर होता. ऐसे मैचों की तैयारी के लिए आपको समय चाहिए.
आप वनडे विश्व कप की तैयारी कैसे करेंगे ?
सवाल के जवाब में रोहित ने कहा- हम वनडे वर्ल्ड कप के लिए अलग तरीके से तैयारी करना चाहते हैं. पिछले 8-9 साल से हम एक ही खेल खेल रहे हैं. इसलिए आपको अलग तरीके से सोचना होगा. हमारा फोकस इसके लिए अलग तरीके से तैयारी करने पर होगा. मैं जानता हूं कि ड्रेसिंग रूम में हर कोई निराश है, लेकिन मैं माहौल को स्वस्थ रखने की कोशिश करूंगा.
हमें पता था कि वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है
इससे पहले रोहित ने मैच प्रेजेंटेशन में कहा- यह कड़ा मैच था. हमने टॉस जीतकर उन्हें उन परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए अच्छी शुरुआत दी. हमने पहले सत्र में काफी अच्छी गेंदबाजी की और फिर हमने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे हम निराश थे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वास्तव में अच्छा खेला. हम जानते थे कि वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है. हमने कड़ी गेंदबाजी करने की बात की थी लेकिन बात नहीं बनी.
हमने दो साल में जो किया है, उससे आप कुछ नहीं छीन सकते
रोहित ने आगे कहा- मुझे लगता है कि रहाणे और शार्दुल ने 150 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद शानदार वापसी की. उन्होंने हमें खेल में बनाए रखा. हमने दूसरी पारी में काफी अच्छी गेंदबाजी की. तब हमने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. हमने दो फाइनल में जगह बनाने के लिए चार साल तक कड़ी मेहनत की है.
यह हमारे लिए निराशाजनक है, लेकिन हमने दो साल में जो किया है, उससे आप कुछ नहीं छीन सकते. इस सीरीज में कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. हम अपना सिर ऊंचा रखेंगे और अगली चैंपियनशिप के लिए भी लड़ेंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक