यूपी के मुजफ्फरनगर शहर के लक्ष्मण विहार के एक घर में पोते की शादी की तैयारियां चल रही थी। खुशी के बीच दादी की तबीयत खराब हो गई। अस्पताल ले जाते हुए उनकी मौत हो गई। दूसरे पोते ने घर में शादी का हवाला देकर दादी के शव को नर्सिंग होम की मोर्चरी में रखवा दिया।
दरअसल, मूल रूप से सिसौली निवासी और वर्तमान में शहर के लक्ष्मण विहार में रह रहे नरेंद्र गुप्ता के छोटे बेटे की शादी की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान शनिवार को माता कमला देवी (75) की तबीयत खराब हो गई। पोता गौरव गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचा तो बुजुर्ग को मृतक घोषित कर दिया गया।
एक तरफ शादी की खुशी थी और दूसरी तरफ दादी की मौत। ऐसे माहौल में पोते ने शव को शहर के ईवान हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया और यह लिखकर दे दिया कि घर में शादी है। वह शव को 12 जून की सुबह आकर ले जाएगा। कुछ देर बाद मृतका के बेटे भक्तिभूषण महाराज को मां के निधन की खबर मिली। शुक्रताल से वह अपने समर्थकों के साथ हॉस्पिटल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन से शव मांगा।
काफी देर तक हंगामे की स्थिति बन गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गौरव गुप्ता की सहमति से शव भक्तिभूषण महाराज को दे दिया। रविवार को कमला देवी का शुक्रताल में अंतिम संस्कर कर दिया गया। परिवार में रविवार को होने वाली शादी भी स्थगित कर दी गई। मृतका के बड़े बेटे नरेंद्र गुप्ता का कहना है कि शादी स्थगित कर दी गई है और शुक्रताल में अंतिम संस्कार किया गया है। भक्ति भूषण महाराज का कहना है कि मां उससे बहुत प्यार करती थी, जैसे ही पता चला तो वह अस्पताल पहुंचा और शव को लेकर आ गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक